मुजफ्फरनगर भारतीय किसान यूनियन अमबावता की एक मिटिंग गांव माडला में जिला अध्यक्ष मौ शाह आलम के नेतृत्व में हुई मिटिंग में मौजूद किसानों ने संगठन के पदाधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसपर जिला अध्यक्ष मौ शाह आलम ने सभी किसान भाईयों को सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया और सभी किसान भाईयों से अपील की आने वाली (20) फरवरी को दिल्ली ज्यादा से ज्यादा संख्या में चले तो किसानों ने भाकियु अमबावता की ईमानदारी में अपनी आस्था जताई तो सभी की सहमती से जिला अध्यक्ष मौ शाह आलम ने कलीम अहमद को माडला ग्राम अध्यक्ष विशु कुमार को ग्राम उपाध्यक्ष जयवीर को ग्राम सचिव तालिब को ग्राम महा मंत्री फिरोज नोमान को ग्राम सचिव की कमान सोपी इस मौके पूरकाजी ब्लाक अध्यक्ष परवेज सोनू शाहिद नेता जी इन्साफ तियागी जी अफजाल भाई अमजद खुर्शीद इलियास रिजवान अभिषेक रमन कुमार पिंटो आदि मौजूद रहे
भारतीय किसान यूनियन अमबावता की एक मिटिंग गांव माडला में जिला अध्यक्ष मौ शाह आलम के नेतृत्व में हुई मिटिंग