कोकाकोला को लेकर डीएम हुए सख्त, नहीं खाली की सरकारी जमीन तो हो सकती है यह कार्रवाई
वाराणसी: मंगलवार को समाधान दिवस पर राजातालाब तहसील पर जन सुनवाई कर रहे डीए कौशल राज शर्मा के समक्ष ग्राम मेंहदीगंज में कोका कोला कम्पनी द्वारा गांव की चकरोड, चकनाली, बंजर भीटा भूमि पर कब्जा करने की शिकायत आयी। गांव के ही कृपा शंकर पाण्डेय के प्रार्थनापत्र को संज्ञान लेते हुए डीएम ने कम्पनी की जीटी रोड पर उपलब्ध जमीन पर तहसीलदार को निर्देश दिया। साफ शब्दों में कहा कि एक्सचेंज जमीन पर से कब्जा खाली करायें अन्यथा इसको खारिज करने की कार्यवाही की जा सकती हैं। सरकारी जमीनों पर कब्जा को खाली कराने की कार्यवाही के दौरान गड़ेसरा ग्राम में लेखपाल से मारपीट की शिकायत पर डीएम ने लेखपाल द्वारा एफआईआर दर्ज न कराने पर नाराजगी जताई और कहा कि कोई भी सरकारी जमीनों पर कब्जा करे उसके खिलाफ एफआईआर अवश्य दर्ज कराई जाय। अगर मारपीट की गई तो उसकी एक और एफआईआर दर्ज करायें।
कोटेदारों पर कसा शिकंजा
राजातालाब तहसील के ग्राम गुड़िया (मिर्जामुराद) के लोगों ने कोटेदार जयप्रकाश यादव की डीएम से शिकायत करते हुए शिकायती पत्र उपलब्ध कराया। कहा कि कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों को निर्धारित यूनिट से कम खाद्यान्न उपलब्ध कराने के साथ-साथ गाली गलौज किया जाता है। कोटेदार के कृत्य से स्थानीय जनप्रतिनिधि भी परेशान रहते। डीएम ने डीएसओ को तत्काल जांच करके कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। समाधान दिवस के अवसर पर राजातालाब तहसील मुख्यालय पर 102, सदर पर 108 तथा पिण्डरा पर 82 सहित कुल 292 प्राप्त पत्रों में से मौके पर क्रमश: 15, 18 व 11 कुल 44 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।
लंबित रखने की प्रवृत्ति पर जतायी नाराजगी
डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किये जाय, ताकि एक ही शिकायत के लिए व्यक्ति को बार-बार तहसील न दौड़ना पड़े। उन्होंने प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी, सीडीओ मधुसूदन हुलगी, एसडीएम सहित जनपद स्तरीय अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।